pm kisan nidhi yojana 2023 :यूपी में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने अभियान की शुरूआत,

pm kisan nidhi yojana किसानों की लंबित आधार सीडिंग अथवा e-KYC का कार्य अभियान के माध्यम 27 नबम्बर तक प्रदेश में मिशन मोड में चलेगा. मुख्यमंत्री ने बीते शनिवार को दिशा-घोसणा जारी कर दिए थे. इसके बाद न्याय पंचायत एवं राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क करने की कोशिश जारी है.

pm kisan nidhi yojana
pm kisan nidhi yojana

pm kisan nidhi yojana:-प्रदेश मेंअनेक अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराने के लिए योगी सरकार 27 नबम्बर, 2023 तक आधार सीडिंग अथवा e-KYC कराने के लिए सघन अभियान चला रही है. अभियान के द्वारा न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक पेंडिंग e-KYC की सूची के साथ डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क कर e-KYC एवं आधार सीडिंग के कार्य को पूर्ण कराए जा रहा हैं. साथ ही ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी अथवा किसान पाठशालाओं में भी e-KYC का अभियान संचालित कराया जा रहा है. इस अभियान के संचालन के लिए सरकार की तरफ से विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि केंद्र शासक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के भूलेख अंकन अथवा बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ e-KYC कराने के लिए नोटिस जारी किया है. केंद्र सरकार की तरफ से अपेक्षा की गई है कि लैंड सीडिंग से आच्छादित पात्र कृषकों के e-KYC एवं उनके बैंक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 27 नबम्बर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए. केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप योगी सरकार ने प्रदेश में 27 नबम्बर तक इस अभियान को मिशन मोड में चलाने के निर्देश दिए हैं.

pm kisan nidhi yojana मुख्य विकास अधिकारी करेंगे अभियान की निगरानी

किसानों की लंबित आधार सीडिंग एवं e-KYC का कार्य अभियान के माध्यम 27 नबम्बर तक प्रदेश में मिशन मोड में चलेगा. मुख्यमंत्री ने बीते शनिवार को दिशा-नोटिस जारी कर दिए थे. जनपदीय उप कृषि निदेशक अपने जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत पोस्ट पेमेंट बैंक अथवा जन सेवा केंद्र के समन्वयक के साथ एक बैठक आयोजित कर सघन अभियान की माइक्रो किर्या कराएंगे. जनपद स्तर पर पीएम- किसान e-KYC संतृप्तीकरण अभियान की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे, जो हर दिन राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिकों के माध्यम एवं जन सूचना केंद्र के माध्यम से कराए गए e-KYC की प्रगति के साथ-साथ पेंडिंग लैंड सीडेड बैंक आधार अकाउंट के लिंकिंग की भी समीक्षा करेंगे. जनपदीय उप कृषि निदेशक राजस्व ग्राम के लिए कृषि अथवा अन्य विभागों के क्षेत्रीय कार्मिकों को बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं e-KYC पूर्ण कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से नामित कराएंगे एवं सभी कर्मिकों का मोबाइल पर e-KYC कराने के लिए एप डाउनलोड करके एक्टिवेट कराएंगे. प्रतिदिन प्रत्येक कार्मिक से एप के द्वारा से फेसियल e-KYC की प्रगति निर्धारित प्रारूप पर पसंकलित की जाएगी.pm kisan nidhi yojana

साझा की जाएगी मृतक अथवा गांव में नहीं रहने वाले उम्मीदवार की सूची

pm kisan nidhi yojana उप कृषि निदेशक अपने लागिन से कृषकों के सापेक्ष बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं e-KYC पेंडिंग कृषकों की ग्रामवार सूची प्रिंट कराकर जनपद के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अथवा जन सेवा केंद्र के समन्वयक और संबंधित ग्राम के लिए नामित क्षेत्रीय कार्मिकों को उपलब्ध कराये जायँगे. जो उम्मीदवार गांव में निवास नहीं कर रहे हैं एवं जिनके मृत होने की सूचना प्राप्त होती है. उसके अपेक्षा में प्राप्त सूची में जानकारी देते हुए उप कृषि नोटिस को उपलब्ध कराएंगे, जिसका प्रतिपरीक्षण उप कृषि निदेशक अपने स्तर से कराते हुए मुख्यालय को निर्धारित प्रारूप पर अवगत कराया जायगा.

Leave a Comment