wheat crops:-गेहूं की फसलों में अधिक लग रहा जड़ माहू कीट

wheat crops बदनावर (नईदुनिया न्यूज)। गेहूं की फसलों में जड़ माहू कीट कुछ क्षेत्र में फैलता जा रहा है। इससे पौधे पीले पड़कर सूख रहे हैं। इस कारण उत्पादन प्रभावित होने की संभावना से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। इधर, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ खेतों का निरीक्षण कर रोग से बचाव के लिए आवश्यक कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की सलाह दी है।

wheat crops
wheat crops

wheat crops गेहूं की फसलों में लग रहा जड़ माहू कीट

बदनावर (नईदुनिया न्यूज)। गेहूं की फसलों में जड़ माहू कीट कुछ क्षेत्र में फैलता जा रहा है। इससे पौधे पीले पड़कर सूख रहे हैं। इस कारण उत्पादन प्रभावित होने की संभावना से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। इधर, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ खेतों का निरीक्षण कर रोग से बचाव के लिए आवश्यक कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की सलाह दी है।

wheat crops बदनावर क्षेत्र में गेहूं की फसल 46 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी होने से इस बार रकबे में कुछ बढ़ोतरी भी हुई है। फसल लगभग एक माह से अधिक समय की हो गई है। ग्राम काछीबड़ौदा, छोटा कठोड़िया क्षेत्र के आसपास कुछ खेतों में गेहूं के पौधों में जड़ माहू (रस चुसक) कीट लग गया है। इससे पौधों की पत्तियां पीली होकर सूखने लगी हैं। ग्राम छोटा कठोड़िया के कृषक जितेंद्रसिंह की 15 बीघा, बलवंतसिंह की 10 बीघा की फसलें इस बीमारी की चपेट में आ गई हैं जबकि सुमेरसिंह डोडिया एवं काछीबड़ौदा के कृषक मांगीलाल अमीर खां, परितोषसिंह राठौर आदि की फसलें जड़ माहू कीट से प्रभावित है। इनका कहना है कि जड़ माहू कीट धीरे-धीरे खेतों में फैल रहा है। जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है।

जड़ माहू कीट हरे रंग का जूं की तरह होता है। यह फसलों के भूमिगत तने एवं जड़ों का रस चूसता है। जड़ों को खाकर नुकसान पहुंचाता है। प्रभावित पत्तियां सूखने लगती हैं।

आवश्यक दवाइयों से कीट नियंत्रण संभव

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राकेश मंडलोई ने बताया कि फिलहाल जड़ माहू रोग का प्रकोप पूर्वी क्षेत्र कुछ खेतों में देखा गया है। हालांकि मौसम परिवर्तन, खेतों में नमी, समय पर सिंचाई नहीं करने के अलावा देरी से बोई गई फसलों में इस कीट का प्रकोप देखा जा सकता है। कीट नियंत्रण के लिए प्रति बीघा के मान से क्लोरिपायरिफास 25 ईसी 250 एमएल को यूरिया खाद में मिक्स कर फसल में उड़ाकर सिंचाई करें जिससे जड़ माहू कीट से सौ फीसद फसलें सुरक्षित हो जाएंगी। इस उपचार से व्हाइट ग्रब, दीमक आदि कीट व्याधि भी खत्म हो जाएगी।wheat crops

Leave a Comment